मतदाता पर्ची से फोटो व उम्र गायब, चुनाव में गड़बडी़ की आशंकाः सुमित
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को घरों पर जो मतदाता पर्चियां वितरित की जा रही है। उनमें भारी त्रुटियां सामने आ रही हैं, जिसमंे फर्जी ंवोट को बढ़ावा मिलने की आशंका है।
सुमित तिवारी ने बताया कि अबकी बार फोटो मतदाता पर्चियों से लोगों के फोटो और उम्र गायब है जो यह सत्यापित नहीं कर पा रही है कि जिस व्यक्ति तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है वह उक्त व्यक्ति की है या नहीं। क्योंकि एक नाम व उम्र के बहुत से व्यक्ति हो सकते हैं, जिनमें पारदर्शिता फोटो के आधार पर ही हो सकती है और वही गायब है। सुमित तिवारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मामले के बारे में रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन अधिकारीयों को सूचित किया जा चुका है। जिस सम्बन्ध में अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह भाजपा सरकार के दवाब में किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि अब तक के सभी चुनावों में जब फोटो मतदाता पर्चियां वितरित की जाती थीं, तो इस बार फोटो मतदाता पर्ची क्यों नहीं वितरित की जा रही है। यह निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है। जिसका उन्हें तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्यवाही करनी चाहिए।