Crime
बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार
बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां श्रीपुर बीछवा गांव में एक बेटे ने अपने बाप को घरेलू विवाद में पीट-पीटकर जान से मार दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खटीमा कोतवाली क्षेत्र के श्रीपुर बीछवा गांव में आज बाप-बेटे के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां लक्ष्मण सिंह ने घरेलू विवाद में अपने पिता धर्म सिंह को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद घायल पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है।