नशे के लिए पैसे न देने पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा
नशा न केवल युवा वर्ग को खोखला कर रहा है। बल्कि खुशहाल घरों को भी तबाह कर रहा है। आए दिन कहीं न कहीं कोई नशेड़ी किसी न किसी प्रकार से घटना को अंजाम दे रहे हैं। चाहे लूट, चोरी, हत्या व अन्य किसी प्रकार वारदात हो। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा से सामने आया है, जहां पर एक नशेड़ी पुत्र ने अपनी मां को लोहे की रोड से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छुपाकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सावन पुत्र सूरजभान नशे का आदी है। उसका का बड़ा भाई रेशम अपनी पत्नी राखी के साथ ससुराल गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान आरोपी सावन नशे की पूर्तिे के लिए अपनी मां से पैसे मांग रहा था, जिसको लेकर मां और बेटे में झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी सावन ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से अपनी मां कमली पर हमला कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मां की मृत्यु हो जाने के बाद आरोपी सावन ने मां के शव को घसीटकर पास के बाथरूम में छुपा दिया और मौके से फरार हो गया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल और पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने घटना की जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आरोपी सावन की तलाश में जुट गई है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। वही पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल ने बताया कि आरोपी सावन स्मैक के नशे का आदि था। फॉरेंसिक टीम साक्षे इकट्ठा करने में जुटी है हत्या के बाद आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।