Uttarakhand
30 अप्रैल तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहाकि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान आॅनलाईन कक्षाएं संचालित की जा सकती है। बता दें कि 1 से 12 तक की कक्षाओं को सरकार द्वारा पहले ही बंद रखने का फरमान जारी किया जा चुका है।