मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा,बैंकर्स हुए सम्मानित
प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत लोन लेने वालों रेहड़ी-पटरी व फेरी वालों के लोन का पूरा ब्याज अब सरकार वहन करेगी। इसमें से सात प्रतिशत केंद्र सरकार वहन कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये घोषणा की कि बचा हुआ पूरा ब्याज राज्य सरकार की तरफ अदा किया जाएगा।
बीते दिन रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सेवक सदन में स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने स्व निधि के लाभार्थियों और स्वनिधि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स व अन्य लोगों समान दिया गया। केंद्र की तरफ सात प्रतिशत और राज्य सरकार की तरफ से दो प्रतिशत का ब्याज पर अनुदान देय होता है। बाकी तीन से चार प्रतिशत ब्याज जो लाभार्थियों को देना पड़ता था और उसे भी राज्य सरकार ही वहन करेगी। अभी तक इस योजना के तीनों चरणों में 22 हजार से अधिक फेरी व्यवसायियों को 31 करोड़ रुपये लोन दिया गया है।