Haridwar

संतों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोस लगवाने में विशेष उत्साह

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के सेंटरों में प्रतिदिन कोरोना की खुराक लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन अधिक आने से सांधु-संतों में कोराना की दवा लेने के लिए खासा उत्साह दिखायी दे रहा है। कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी। कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। साथ ही साथ कुम्भ मेले में साधु संतों में भी कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोस लगवाने के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी अध्यक्ष अखण्ड परमधाम चित्रकूट, स्वामी अमृतानन्द श्री उदासीन काष्र्णि नारायण आश्रम भूपतवाला, श्री स्वामी ओमकारानन्द श्री हरिनाम उदासीन काष्र्णि आश्रम दिल्ली ने भी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी। महाकुम्भ मेले में ड्यूटी पर आये जसपुर के उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह तोमर ने भी ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवायी। वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थय कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में डा. भावना जोशी, डा. अंजली पंवार, डा. इवैशाली रानी, डा. आराधना रावत, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, पूनम शर्मा, कल्पना, श्रीमती पूनम ने सक्रिय सहभागिता की। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने अवगत कराया कि राज्यपाल, अध्यक्षा इण्डियन रेडक्रास उत्तराखण्ड बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखण्ड में कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की। उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु जनजागरण अभियानों में रेडक्रास की सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें। महाकुम्भ मेला फ्रंट लाइन वर्करस की सम्पूर्ण वैक्सीन साइटस पर वैक्सीनेसन का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयं सेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button