Haridwar
शताब्दी ट्रेन की बोगी में लगी आग, मचा हडकंप
हरिद्वार। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर दौड़ रही थी। ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना मिलने पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर रेलवे और जीआरपी के अधिकारी पहुंचे।हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है। मौके पर कांसरो रेन्ज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जा कर बचाव कार्य शुरू किया। आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया गया है।