विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन ऋषिकुल में आज
हरिद्वार। विश्व स्तन्य पान सप्ताह 2021 के अन्तर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल एवं गुरुकुल परिसर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के बाल रोग विभाग द्वारा 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य चिकित्सालय के सभी स्नात्कोत्तर, डाक्टर को कोविड-19 के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल एवं प्राथमिक चिकित्सा के लिए तैयार करना है।
कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के द्वारा किया जायेगा। प्रो. हेमचन्द्र पांडेय, कुलपति हेनव मेडिकल एजुकेशन विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला मे बाल रोग विभाग के द्वारा व्यख्यामाला का आयोजन किया जायेगा। शिशु एवं बच्चों को किस प्रकार से आयुर्वेद के सिद्धान्तों का प्रयोग करते हुए आहार वयवस्था, व्यायाम एवं स्वर्णप्राशन से आयुष सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया जा सकता है और महामारी के समय सुरक्षित रखा जा सकता है। इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
जनसामान्य के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की देखभाल हेतु दिशा निर्देश पत्रिका का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज की बाल रोग विशेषज्ञ डा. रीना पाण्डेय ने दी।