व्यापार मंडल ने की रोपवे जल्द संचालने करने की मांग, किया प्रदर्शन
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले विगत 4 माह से बंद पड़े मां मनसा देवी रोपवे उड़न खटोला सेवा को संचालित करवाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाअध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि पिछले 4 महीनों से रोपवे सेवा बंद पड़ी है। पहले कोरोना की मार से हरिद्वार का व्यापारी आहत है। कुम्भ और कावड़ को सरकारी उदासीनता का शिकार बना कर अब रोपवे सेवा को भी बंद कर दिया गया है। जिसके कारण स्थानीय व्यापारी वर्ग तो परेशान है ही हजारों आस्थावान हिंदू श्रद्धालु मां मनसा देवी के भक्त मां के दर्शन करने से वंचित भी हो रहे ह।ैं रोपवे सेवा बंद होने से चारों ओर सन्नाटा फैल गया ह।ै रोजमर्रा की मेहनत मजदूरी करने वाले हजारों परिवार जो रोपवे के संचालन पर अपनी आजीविका चलाकर निर्भर थे आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इसमें वह वर्ग भी है जो माता का प्रसाद इत्यादि बेचता है। सिंघल ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर रोपवे सेवा संचालित करने की अनुमति शासन और प्रशासन द्वारा नहीं प्रदान की गई तो पहले सांकेतिक धरना उसके उपरांत आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा विगत 40 वर्षों से यह हरिद्वार में उषा ब्रेको कंपनी सफलतापूर्वक मनसा देवी रोपवे का संचालन कर रही ह।ै इस रोपवे सेवा के कारण हजारों परिवार को रोजगार मिला। वहीं आसपास के क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी इस कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है। आज रोपवे बंद होने से हरकी पौड़ी अपर रोड मोती बाजार का व्यापारी और व्यापार चौपट हो गया है। पहले ही कोरोना की मार से और कुंभ मेला फेल होने कावड़ यात्रा बंद होने से हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार अंतिम सांसे गिन रहा है। उन्होंने कहाकि आज हिंदूवादी भारतीय जनता पार्टी सरकार की स्थिति कालिदास की तरह हो गई है वह जिस डाल पर बैठी है उसे ही काट रही है। उन्होंने मांग की कि शासन रोपवे संचालन की अनुमति शीघ्र ही प्रदान करें। विरोध करने वालों में राजेश गुप्ता, रवि कुमार लड्डू, विनोदघ् पहलवान, नितीन जावव, राकेश जाटव, राजेन्द्र जाटव, मनीष तोमर, पवन कुमार, मिन्टू कुमार, महेश महेश्वरी, अजय विश्नोई, हरि सिंह सोनी, तरूण कुमार, संतोष शर्मा, लक्की, गोपाल आदि उपस्थित थे।