यूथ कांग्रेस ने हरिद्वार में कंगना रनौत के खिलाफ दी तहरीर, मुकद्मा दर्ज करने की मांग
हरिद्वार। अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा देश की आजादी पर दिए बयान का हर जगह विरोध हो रहा है। यूथ कांग्रेस ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर कंगना रनौत के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कंगना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में बयान दिया था कि देश को आजादी 2014 में मिली है। उससे पहले जो आजादी मिली थी वह सिर्फ एक भीख थी।
अपने बयानों के जरिए विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में है। कंगना रनौत इस बार आजादी को लेकर दिए बयान से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। यूथ कांग्रेस ने ज्वालापुर कोतवाली में अभिनेत्री के खिलाफ तहरीर दी है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान का कहना है कि 2 दिन पहले एक कार्यक्रम में कंगना रनौत द्वारा यह कहा गया कि जो आजादी हमें 1947 में मिली है, वह मात्र भीख में मिली आजादी है। ऐसी महिला जो देश की आजादी को भीख बताती है, उन्हें पद्मश्री दिया जाता है। वरुण बालियान ने कहा कि इतना ही नहीं यह कहकर उन्होंने देश के गणतंत्र, बाबा साहब के संविधान और साथ ही आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है।