Gujarat
स्वामी रूद्रानंद की निर्मम हत्या
जूनागढ़ गुजरात के बिलखा निवासी स्वामी रूद्रानंद गिरि शिष्य स्वामी परमेश्वरानंद गिरि महाराज की निमर्म हत्या कर दी गयी है। उनका शव राजकोट गुजरात के समीप जैतपुर में मिला। बताया जाता है कि स्वामी रूद्रानंद गिरि बीते रोज शाम से लापता थे। शुक्रवार की दोपहर पुलिस को उनका शव राजकोट के समीप जैतपुर में मिला। स्वामी रूद्रानंद के परिचित ने उनके शव की शिनाख्त की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।