Breaking NewsHaridwarUttarakhand
घर मे निकले किंग कोबरा का किया रेस्क्यू

हरिद्वार बिल्वकेश्वर कालोनी निवासी कुलभूषण शर्मा(पत्रकार) के घर मे रविवार की सुबह किंग कोबरा(साँप) निकला जिसके चलते वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के सदस्य सनतन सिंह,जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे । टीम सदस्यों ने काफी देर तक प्रयास कर कोबरा का रेस्क्यू किया।
मेन गेट के र्पोच से कोबरा नाली मे चला गया।जिसके चलते टीम सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। टीम सदस्यों ने कहा की रेस्क्यू किये गये कोबरा को सूदूर जंगल मे छोड़ा जायेगा। सनतन सिंह व जितेंद्र सिंह ने बताया की यह बहुत जहरीला कींग कोबरा है। परिजनो व आस पास के निवासियों ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।




