केमिकल फैक्ट्री में भीषण लगी आग, भारी नुकसान

जनपद के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया।
हरिद्वार के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दी गई, लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची।
इस बीच ग्रामीणों ने अपनी ओर से बाल्टियों और टैंकरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर फैक्ट्री में मौजूद केमिकलके कारण आग और भी तेजी से फैलती गई। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है। जिसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है।