महिला को ट्रक में दी लिफ्ट, फिर किया रेप, गिरफ्तार
देवप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर विक्षिप्त महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है। तीन धारा के पास ट्रक ड्राइवर ने महिला के साथ रेप किया है। महिला ने ऋषिकेश की तरफ जा रहे ट्रक से लिफ्ट मांगी थी। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी ट्रक चालक राजीव (34) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने चालक के साथ ट्रक में बैठे दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस पीडि़ता और तीनों आरोपियों का मेडिकल करवा रही है। 24 साल की पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने देवप्रयाग भरपूर में ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट मांगी थी। इसके बाद आरोपी ने ट्रक में ही महिला के साथ रेप किया। महिला ने इसकी जानकारी तीन धारा में स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ट्रक चालक ने ही महिला के साथ रेप किया है। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य दो आरोपी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति भी सही नहीं है।