Breaking NewsDHARMHaridwarUttarakhand
वरिष्ठ महामंडलेश्वर ने कुंभ में भगदड़ पर हो रही बयानबाजी पर जताई नाराजगी

निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज ने प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ ओर उसमें श्रद्धालुओं की मौत के बात हो रही बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सौहार्दपूर्वक कुंभ को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेले में सभी व्यवस्थाएं सही है। कुंभ में बेहतर इंतजाम के लिए वे मेला शिविर में एकादशी के दिन योगी आदित्यनाथ को सम्मानित करेंगे। उन्होंने सभी से अनुशासन का पालन करने की अपील की।