बिग ब्रेकिंग, बलवीर गिरि की महंताई को हाई कोर्ट में दी चुनौती, कोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस
हरिद्वार। बाघम्बरी गद्दी पर बतौर उत्तराधिकरी बलवीर पुरी के नाम का पंचांे द्वारा ऐलान करने के बाद मामला अब कोर्ट पहुंच गया है। जबकि अखाड़े ने 5 अक्टूबर को बलवीर पुरी को महंताई चादर करनंे का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके हैं। तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ संत मदन मोहन गिरि ने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाए जाने के निर्णय को प्रयागराज हाई कोर्ट में चुनौती दी है। जिसके बाद से बलवीर गिरि के सिर पर महंताई के सजते हुए ताज पर अब संकट के बादल छा गए हैं।
आज स्वामी मदन मोहर गिरि की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में नोटिस जारी किया है। जिसके बाद से बलवीर पुरी की महंताई पर तलवार लटक गयी है। विदित हो कि नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चली आ रही ऊहापोह की स्थिति पर अखाड़ों के पंचों ने बलवीर गिरि के नाम का ऐलान कर इस पर विराम लगा दिया था। बावजूद इसके अखाड़े के संतों में पंचों के इस फैसले से खासी नाराजगी थी। जिस कारण से अखाड़े के वरिष्ठ संत ने इसके खिलाफ न्यायालय की शरण ली। स्वामी मदन मोहन गिरि महाराज का कहना है कि कुछ संतों द्वारा अखाड़े की परम्पराओं का लगातार हनन किया जा रहा है। पूर्व में नरेन्द्र पुरी को गिरि बनाकर जबरन बाघम्बरी गद्दी सौंप दी। जिसका परिणाम यह हुआ की गद्दी की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द कर दिया गया। उसके बाद से बाघम्बरी चर्चाओं में रही। अब बलवीर पुरी को गिरि बनाकर बतौर महंत पेश किया जा रहा है। जबकि बलवरी पुरी भूरवार परम्परा का संत है और बाघम्बरी गद्दी आनन्दवारों की है, जो की परम्पराओं को सीधा-सीधा हनन है। उन्होंने कहाकि गिरियों की दस मढि़यां हैं। जबकि पुरी नामा संतों की पांच मढि़या हैं। आज तक पुरी मढ़ी के संत अपने स्वार्थ के लिए कभी गिरि कभी वन तो कभी भारती बनते रहे। उनका कहना है कि जिस बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है। वह बलवीर गिरि है ही नहीं उसके सभी दस्तावेजों में बलवीर पुरी है। ऐसे में जब तक असली बलवीर गिरि सामने नहीं आता किसी अन्य को उत्तराधिकारी कैसे बनाया जा सकता है। जब वसीयत बलवीर गिरि के नाम पर है तो बलवीर पुरी को कैसे उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहाकि अखाड़े के संतों को असली बलवीर गिरि को सामने लाना चाहिए। अब सीबीआई न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करेगी। संभावना जतायी जा रही है कि बलवीर पुरी की महंताई पर गाज गिर जाए।