Haridwar

स्वतंत्रता सेनानी व प्रसिद्ध वैद्य सोमदत्त शर्मा का निधन

हरिद्वार। हरिद्वार के प्रख्यात वैद्य आयुर्वेदाचार्य तथा स्वतंत्रता सेनानी सोमदत्त शर्मा का शनिवार की रात निधन हो गया। वह 102वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रसिद्ध वैद्य, आयुर्वेदाचार्य सोमदत्त शर्मा ने शनिवार रात्रि अपने ज्वालापुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। अपने जीवन के 102 बसंत देख चुके सोमदत्त वैद्य समाज में एक आदर्श के रूप मे अपना स्थान छोड़ गए। राजनैतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, और कुशल वैद्यकीय आयुर्वेद की छवि इस समाज पर हमेशा उनकी स्मृतियों की छाप छोड़ गई। वैद्य सोमदत्त का संसार से चले जाने पर अपने आप में एक युग का अंत है।
वैद्य सोमदत्त ने जिस क्षेत्र में भी कार्य किया चाहे वह राजनीतिक हो, सामाजिक हो, आध्यात्मिक हो या फिर उनका परम्परागत क्षेत्र चिकित्सा का सभी में उच्चतम शिखर तक कर प्रसिद्धी प्राप्त की। वैद्य सोमदत्त जब सहारनपुर जिला हुआ करता था उस वक्त निर्विरोध 18 वर्ष कांग्रेस के लगातार जिला अध्यक्ष रहे और उच्च नेतृत्व के केंद्रीय नेताओं के सम्पर्क में रहकर क्षेत्रीय जनता और पार्टी विस्तार का कार्य किया। इन्दिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, हीरा बल्लभ त्रिपाठी आदि उच्च नेतृत्व के नेताओं की अगवानी भी वे किया करते थे, जिससे उन्होंने अपनी राजनैतिक पहचान एक कुशल नेता के रूप मंे बनाई। सामाजिक जीवन में भी इन्होंने समाज सेवा के कार्यों एवं समाज हित में बढ़ चढ़कर भागेदारी निभाई। तीर्थ पुरोहित समाज से होने के कारण भी समाज का नेतृत्व संरक्षक की भांति किया। उनके निधन पर अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें भवभीनी श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button