सैंकड़ों कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन
हरिद्वार। पुराना रानीपुर मोड़ टिबड़ी रोड़ स्थित भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य चुनाव कार्यालय पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की कार्यशैली व रीतिनीति से प्रभावित होकर आज वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विशाल गर्ग व ठाकुर विक्रम सिंह, परविंद्र प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रवक्ता वं प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर एवं जिला महासचिव दीपक कटारिया ने अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए युवा साथियों का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहाकि विशाल राठौर व विकास मिश्रा अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं जिनके आने से विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर पार्टी को मजबूती दिलाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी युवा साथियों को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी में आप सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर शिवम यादव, मुकेश, भुवनेश, नीरज, अनुभव, अमन, साहिल, चेतन, दीपक, अमित, अभिनव, अजीत, सूरज, शिवम जोशी, आर्यन वालिया, वैभव, युवराज, देव चौहान, विष्णु, शुभम ,दीपक, ऋषभ तिवारी, प्रियांश, आकाश पांडे, संदीप, पवन कुमार, महमूद ,सूरज, दिनेश, ओमवीर, हिमांशु, नवीन शरण, रविंद्र, विपिन कुमार, तरुण कुमार, हरिओम,दीपक प्रजापति ,पंकज भट्ट, स्पर्श, दीपक, राजपाल आदि अनेक युवा कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद, अनिल पूरी, ब्रजेश चौधरी, प्रदीप त्यागी, शिवम बंधु,संजय त्रिवाल, कमल बृजवासी, संजय अग्रवाल आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।