Haridwar

नीति आयोग की टीम ने किया ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

हरिद्वार। नीति आयोग भारत सरकार की टीम ने ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण कर साइट के नोडल अधिकारी, रेड क्रास सचिव डा. नरेश चौधरी की समर्पित सेवा भावना की सराहना की।
ऋषिकुल जम्बो साइट के निरीक्षण के दौरान नीति आयोग भारत सरकार की यंग प्रोफेशनल तनुश्री चन्द्रा ने ऋषिकुल जम्बो उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं इतनी अच्छी है कि इस साइट को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए, जिससे अन्य साइटों की टीमों को भी प्रेरणा मिले। तनुश्री चन्द्रा ने अवगत कराया कि मेरे द्वारा अन्य प्रदेशों में भी वैक्सीनेशन साइटों का निरीक्षण किया गया है, नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी की समर्पित सेवा भावना ऋषिकुल जम्बौ वैक्सीन साइट पर जो उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिली वह अतुल्य हैं। उन्होंने इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि इस सेन्टर की व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण फीड बैक भारत सरकार को विशेष रूप से दिया जायेगा। तनुश्री चन्द्रा ने रेडक्रास्वयं सेवकों की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की तथा वैक्सीन लगवाने आये हुए लाभार्थियों से वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं की प्रतिपुष्ठि भी की। निरीक्षण के दौरान अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचडी शाक्य मुख्य रूप से थे। नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी ने टीम को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी रेडक्रास की टीम द्वारा ऋषिकुल जम्बो साइट के साथ साथ रेलवे स्टेशन एवं हरकी पैड़ी पर भी वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है जिसमें रोजाना कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन की सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जा रही है। हरकी पैड़ी एवं रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन टीम से विशेषकर यात्री वैक्सीन लगवाने के लिये अति उत्साहित रहते हैं क्योंकि वे उत्तराखण्ड यात्रा भ्रमण पर आये हैं और द्वितीय डोज का समय होने के कारण वे अपनी वैक्सीन समय पर नहीं लगवा पाये। डा. चौधरी ने अवगत कराया कि रेडक्रास स्वयंसेवक सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र में वैक्सीन के लिये जनजागरण अभियान चला रहे हैं जिसके तहत रोजाना गाडी से माइकिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर डा. भावना जोशी, डा. आराधना रावत, डा. मनीष बर्त्वाल, डा. वैशाली, डा. स्वप्निल, डा. अंजली, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. गणेश आर्य, तनिष्का चौहान, पूनम, मेघा कोरी, सतेन्द्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, मनीष रावत, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button