भाजपा अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयत्नशीलः आदेश चैहान
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान अपनी विधानसभा के तपोवन नगर, ज्वालापुर, सुभाष नगर, बहादराबाद व जगजीतपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वह प्रखर राष्ट्रवादी एवं जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्षधर थे। जिस दल की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्थापना की राष्ट्र निर्माण के जिन आदर्शों को उन्होंने देश तथा कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किया अंततः उन की प्राप्ति हुई। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने बूथ नंबर 77 पर उपस्थित रहकर जिले व मंडल की महिलाओं के संग तुलसी का पेड़ लगाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया। बलिदान दिवस कार्यक्रम में डॉ अमरीश शर्मा मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर ,नागेंद्र राणा मंडल अध्यक्ष बहादराबाद, आशुतोष चक्रपाणि मंडल अध्यक्ष ज्वालापुर मंडल, महामंत्री राधेश्याम पाल, आलोक चैहान, प्रिंस लोहाट ,चमन चैहान, तरुण कुमार, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनु रावत, मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, पवनदीप आदि मौजूद रहे।