ब्लैकमेलिंग केस, मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब करने की कोशिशः राठौर
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश राठौर को अश्लील वीडियो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने विधायक को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए की मांग की थी। इस मामले में शामिल महिला भाजपा से ही जुड़ी है। कार्रवाई के बाद बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा आरोपियों की जगह सिर्फ जेल में है।
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि कुछ लोग मेरे साथ षड्यंत्र कर रहे थे। साथ ही वे मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करने का कार्य कर रहे थे।उन्होंने कहाकि अपराधी किसी भी जाति और बिरादरी का हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में बीजेपी से ही संबंध रखने वाली सुरेखा नाम की महिला भी शामिल है। जिसे पहले ही निष्कासित किया गया है।