11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अब श्रद्धालुओं को अनुमति दे दी गई है। प्रदेश में 11 जुलाई से श्रद्धालु चारों धामों में दर्शनों के लिए आ सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कोविड की निगेटिव रिपोर्ट को साथ लाना होगा। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को राहत देने के साथ ही चारधाम यात्रा पर भी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया है। राज्य सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा कि 11 जुलाई से प्रदेश के सभी लोगों को इजाजत दी गई है। इसके तहत अब गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालु 11 जुलाई से आ सकते हैं। फिलहाल यात्रा उत्तराखंड के लोगों के लिए ही शुरू की गई है। श्रद्धालुओं को आरटीपीसी एंटीजन या रैपिड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना जरूरी होगा। हालांकि 1 जुलाई से ही चार धाम में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में उत्तरकाशी, केदारनाथ में रुद्रप्रयाग और बदरीनाथ में चमोली जिले के लोग 1 जुलाई से ही यात्रा कर सकेंगे। यात्रा को लेकर अनुमति मिलने के बाद अब न केवल श्रद्धालुओं को अपनी धार्मिक भावनाओं के अनुसार धामों में जाने का मौका मिल पाएगा। वहीं चारधाम से जुड़े व्यवसायियों को भी इसका सीधा लाभ होने जा रहा है। प्रदेश में चारधाम यात्रा को ले जाने को लेकर भी लंबे समय से यात्रा रूट से जुड़े व्यवसायी इंतजार कर रहे थे और अब सरकार ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए यात्रा को खोलने का निर्णय ले लिया है।