Breaking News
चिनूक हेलीकॉप्टर का हुआ अभ्यास
देहरादून : वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ की प्रैक्टिस की है। बीते मंगलवार व बुधवार को चिनूक हेलीकॉप्टर का दो दिवसीय अभ्यास रखा गया था। जो कि तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया गया था। बीते दिन शुक्रवार को शाम चार बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक ने सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई है। इसके बाद रात में करीब पौने नौ बजे यह हेलीकॉप्टर दोबारा हवाई अड्डे पर पहुंचा। दो राउंड लगाने के बाद लैंडिंग और टेक ऑफ का सफलता पूर्वक अभ्यास किया। यह पहली बार है जब वायु सेना रात के समय अपने चिनूक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर रही है। मौसम खराब होने के चलते पूर्व में अभ्यास नहीं हो पाया था।