सीएम धामी ने 12 इंजीनियरों को सौंपे ज्वाइनिंग लेटर
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। इस दौरान राजनीति के भी कई चेहरे देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रही है, वहीं दूसरी ओर अब परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले इंजीनियरों को सीएम खुद ज्वाइनिंग लेटर बांट रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. में अवर अभियंता पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पहले चरण में 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र आज जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में 12 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 16 अवर अभियंताओं की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी गतिमान है, उनको भी जल्द नियुक्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंताओं के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे।