कांग्रेस ने डीएम को दिया ज्ञापन, मदरसों पर सील की कार्यवाही रोके जाने की मांग

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने डीएम को ज्ञापन देकर मदरसों पर की जा रही सील की कार्यवाही को रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहाकि मदरसों के सील करने की कार्यवाही संविधान के अनुच्छेद 26 व 30 में धार्मिक व शैक्षणिक अधिकारों का उल्लंघन है। मदरसों में इस्लाम की तालीम दी जाती है, जो संविधान द्वारा संरिक्षत है।
कई मदरसा संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों पूर्व मदरसा संचालन की अनुमति और पंजीकरण के लिए आवेदन किए हैं, किन्तु अभी तक उन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। जबकि बिना अनुमति के मदरसों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है।
उन्होंने मदरसों पर की जा रही कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने और संबंधित पक्षों को भी सुना जाए। कहाकि सरकार की इस कार्यवाही से लोगों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, राव हाजिद अली, पूनम भगत, सुनील चौहान, चौधरी गुलसनन्वर, शादाब कुरैशी, मौलाना आरिफ, नई कुरेशी, हाजी इरफान, शाहनबाज अली, राव फरमान अली, नरेश कुमार, दिलशाद, सलीम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अरशद ख्वाजा समेत तमाम लोग मौजूद थे।