हरिद्वारः लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
हरिद्वार। बीते देर रात रुड़की शहर के पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में लकड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगने से कारखाने में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुुंची दमकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाय2 आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में भगवान वाल्मीकि के मंदिर के पीछे एक लकड़ी का कारखाना है। कारखाने में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कारखाने में आग बुझाने के लिए कोई भी उपकरण मौजूद नहीं था। इससे पहले कि आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में लेती, लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड भी सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। गलियां छोटी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी कारखाने तक नहीं पहुंच पाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पाइप को फैलाकर आग पर काबू पाया। घटना में सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।