Dehradun
आईएएस दीपक रावत बने कुमांऊ कमिश्नर
देहरादून। शासन ने आईएएस दीपक रावत को पिटकुल से हटाते हुए कमिश्नर कुमाऊं की जिम्मेदारी दी है। दीपक रावत को इसके साथ ही आरएस टोलियाए उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के निदेशक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
शासन ने आदेश जारी करते हुए दीपक रावत को पिटकुल के एमडी पद से हटाते हुए कुमाऊं कमिश्नर की नई जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि दीपक रावत को हाल ही में यूपीसीएल के एमडी पद से भी हटाया गया था। जिसके बाद से ही उनके किसी दूसरे बड़े पद पर जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐसे में अब इस खबर पर शासन ने मुहर लगाते हुए दीपक रावत को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।