मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कब तक रहेंगे जेल में
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं हुई है। कोर्ट ने हिरासत को सात मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी भी न्यायिक हिरासत को सात मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 22 फरवरी को अदालत के समक्ष दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। अदालत ने सीबीआई को आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 12 मार्च तक बढ़ाया था। दूसरी तरफ 21 फरवरी को अदालत ने जमानत पर फैसला टाला गया था। कोर्ट ने कहा कि क्या वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है, जब उनकी सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।