विधायक आदेश चैहान ने सीएम के समक्ष रखी सत्यम के श्रमिकों की समस्या
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सिडकुल में सत्यम ऑटो से संबंधित स्थाई श्रमिकों की रोजगार बहाली को लेकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष श्रमिकों की बहाली की मांग उठाते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि पूर्व में कंपनी प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी रूप से कंपनी ने लगभग 300 श्रमिकों को बाहर निकाल दिया है। उनके परिवार पर रोजी-रोटी का भारी संकट आ गया है। करोना काल में वैसे भी श्रमिकों एवं गरीबों पर संकट का काल चल रहा है। ऐसे समय जब सभी लोग गरीबों व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में इन स्थाई श्रमिकों को रोजगार की व्यवस्था कराने से इनके परिवार का पालन पोषण सुचारू हो पाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में सकारात्मक आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। इस अवसर पर साथ मंे सभासद सिंह पाल सैनी, मंडल बहादराबाद महामंत्री चैहान, अभिषेक शर्मा के साथ ही सत्यम कंपनी के श्रमिक महिपाल सिंह, खेम सिंह कंडारी, दिनेश राणा, चंद्रेश आदि उपस्थित रहे।