Haridwar

नशे से दूर रहने में सकारात्मक विचार महत्वपूर्णः मिगलानी

हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में एंटी ड्रग्स क्लब के द्वारा नशा मुक्ति, साइबरक्राइम एवं ट्रैफिक नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, सब इंसपेक्टर चरण सिंह चैहान, वरिष्ठ अधिवक्ता नैनीताल हाईकोर्ट ललित मिगलानी एवं लोक अदालत की स्थाई सदस्या अंजली माहेश्वरी एवं आशु चैधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅत्र एसके माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. एसके बत्रा, ने किया। डाॅ. सुनील बत्रा ने कहा कि मानसिक तनाव एवं अवसाद के कारण व्यक्ति नशे के प्रति आकृष्ठ होता है। उस तनाव से तात्कालिक रूप से छुटकारा प्राप्त करने हेतु नशे के प्रयोग का आदी हो जाता है।
कार्यक्रम में नशामुक्ति पर कालेज के छात्रों द्वारा एक नुक्कड नाटक का मंचन किया। नाटक में निम्मी शर्मा, राहुल, शिवानी त्यागी, कामना त्यागी, परिचा त्यागी एवं जसवीर आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
एडवोकेट ललित मिगलानी ने ताया कि ड्रग्स के कारण हमारा नाड़ी तंत्र कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को सकारात्मक विचारों की ओर बढ़ना होगा ताकि वह तनाव से बचे और ड्रग्स से दूरी बना सके।
एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में सबसे अधिक मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है। उन्होंने कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन चालान के डर से नहीं अपितु स्वयं की सुरक्षा हेतु करना चाहिए।
अंजली माहेश्वरी ने कहा कि एक नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ-साथ समाज की मुख्यधारा को भी हानि पहुंचाता है। स्थाई लोक अदालत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अदालत में किसी वकील की आवश्यकता नहीं होती है अपितु तत्काल ही समस्याओं का समाधान किया जाता है।
इस अवसर पर विनय थपलियाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. विनीता चैहान, डाॅ. निविध्ंया शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. रेनु सिंह, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. पूर्णिता सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, आस्था आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, रिंकल गोयल, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा एवं कालेज के छात्रों-छात्राओं में शिवम, खुशी, साक्षी, अभिमन्यु, कोमल, रीना, वैभव अरोड़ा, नेहा पाल, निशा, गुंजन पाण्डे, हार्दिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button