अग्रिम आदेश तक बदरीनाथ यात्रा के पंजीकरण पर लगी रोक

बद्रीना-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक बढ़ जाने के कारण अग्रिम आदेशों में यात्रा पंजीकरण पर रोक लगा दी गयी है।
बता दें कि 25 मई तक चारों धामों के स्लाट फुल होने के बावजूद प्रशासन की ओर से ऋषिकेश में सिर्फ बदरीनाथ के पंजीकरण किए जा रहे थे, लेकिन बुधवार की सुबह बदरीनाथ धाम के पंजीकरण भी अग्रिम आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी व यात्रा नोडल अधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 25 मई तक यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए स्लाट उपलब्ध नहीं है। ऋषिकेश में पंजीकरण कार्यालय की ओर से बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जा रहे थे।
जिसके बाद श्रद्धालु सीधे धाम के लिए रवाना हो रहे थे। इस कारण धामों और रास्ते में भीड़ होने के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। वर्तमान हालात को देखते हुए बदरीनाथ के लिए भी पंजीकरण बंद कर दिया गया है।