भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो आज मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करके प्रारंभ हुआ तत्पश्चात गुरुकुल नारसन मंगलौर रुड़की होते हुए उनका काफिला कोर कॉलेज होते हुए टोल प्लाजा पर पहुंचा जहां भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया तत्पश्चात उनका काफिला बहादराबाद स्थित गंगा फार्म हाउस में पहुंचा जहां पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान के नेतृत्व में त्रिवेंद्र सिंह जी का भाव स्वागत और अभिनंदन किया गया कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और जोरदार नारेबाजी की और सभी कार्यकर्ताओं ने वहां जलपान भी किया पुलजटवाड़ा होते हुए सिंह द्वार पर पहुंचा जहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका गर्म जोशी से स्वागत किया बड़ी माला से स्वागत किया आतिशबाजी की और वहां से रोड शो प्रारंभ होते हुए शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ ऋषिकुल तिराहा होते हुए पंत दीप पार्किंग पहुंचा जहां पर पार्षद अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात उनके काफिले को जनपद हरिद्वार की प्रशासनिक सीमा सप्त ऋषि चुंगी पर देहरादून जनपद के कार्यकर्ताओं ने अपने काफिले के साथ शामिल किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज के रोड से साबित हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने जा रहे हैं जनता में जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिला है उनके मुख्यमंत्री काल में किए गए कामों का प्रतिफल है भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने कहा की त्रिवेंद्र सिंह रावत जी लगभग पिछले 4 दशकों से इस प्रदेश की सेवा कर रहे हैं सभी कार्यकर्ताओं से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव लगाव है और यही कारण है कि हरिद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ता आज बहुत खुश हैं प्रफुल्लित है और प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं ठाकुर सुशील चौहान ने बताया कि जल्द ही हरिद्वार में उनका गंगा पूजन का कार्यक्रम होगा और संतो से आशीर्वाद लेने भी में बहुत जल्द आएंगे