पुलिस ने पकड़ा चैन स्नैचर, चैन बरामद
सिविल लाइन पुलिस रूडकी ने कोतवाली क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुहाना से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक सोने की चैन बरामद की गयी। पुलिस आरोपी व्यक्ति के बारे में अन्य जनपदों में रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
सिविल लाइन कोतवाली में चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर उनके द्वारा सीओ रुड़की के निर्देशन में कई टीमें गठित की गई और चैन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाला युवक इकबालपुर से पुहाना की ओर आ रहा है।
इस पर पुलिस टीम ने पुहाना में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही उक्त वाहन चालक दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुन्तजिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम तांशीपुर थाना नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। एसपी देहात ने बताया कि उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में लूट, हत्या, चेन स्नेचिंग जैसे कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अन्य थानों में भी अभियुक्त के रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।