BLOG
Udhamiyo ne DIC GM ko Kiya sammanit
जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता को उनके तबादला होने पर विदाई समारोह आयोजित कर कार्यक्रम मे सम्मानित किया। सिडकुल एन्टरपरेन्युअर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेवा रुडकी स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन बहादराबाद इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे हरिद्वार इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात व सचिव विनीत धीमान ने पुष्प भेंट कर महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज ने किया। जी एम गुप्ता ने सभी एसोसिएशन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अजय गर्ग, अंसारी, राजीव धामी,विरेन्द्र शुक्ला, वंदना मोहन, विवेक काम्बोज, सुधाकर दिव्वेदी, पराग सक्सेना, आदि व्यावसायी उपस्थित रहे।