हरिद्वार में भी वीकेंड पर बाजार खोलने की अनुमति जारी करे सरकारः सेठी
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियांे ने शनिवार-रविवार को मसूरी पर राहत और हरिद्वार पर पाबांदी पर विरोध जताया। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार मसूरी, नैनीताल को शनिवार, रविवार को बाजार खोलने की छूट दी गई है, उसी प्रकार हरिद्वारमें भी इन दिनों बाजार खोलने की छूट दी जाए। सेठी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापार पर्यटन पर ही निर्भर है। शनिवार, रविवार वीकेंड पर ही कुछ श्रद्धालु आना शुरू हुआ है। चार धाम यात्रा शुरू न हो पाने के कारण पहले ही व्यापार चैपट है, लेकिन जो थोड़ा बहुत यात्री आ रहा है शनिवार, रविवार बाजार बंद होने की वजह से उसका लाभ व्यापारी को नहीं मिल पा रहा है। कहाकि सरकार को दोहरी नीति नहीं अपनानी चाहिए। एक तरफ सरकार मसूरी व नैनीताल पर छूट दे रही है वहीं दूसरी तरफ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हरिद्वार पर पाबांदी लगा रही है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब पूरे देश में सभी राज्य और राज्यंो में कई जिलों में पूर्ण अनलाॅक हो रहा है तो हरिद्वार के लिए विशेष पाबांदी क्यों। हरिद्वार के साथ नाइंसाफी हो रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहाकि कोरोना संक्रमण कम होने पर भी कोई राहत नहीं देकर सरकार अपनी मानसिकता दर्शा रही है। विरोध जताने वालों में सन्नी दामिर, धर्मपाल शर्मा, मुकेश कुच्छल, प्रवीण कुमार, मनीष बक्शी, राजेन्द्र कुमार, दिनेश रावत, उमेश चैधरी, गौतम हल्दर, राजेश भाटिया, गगनदीप दामिर उपस्तिथ रहे।