Latest News

गन्ना कोल्हू संयंत्र में मिली रबर व प्लास्टिक, नौ कोल्हू प्लांट सीज

नया गुड का कारोबार प्रारंभ करने को लेकर गन्ना कोल्हू प्लांट वाले प्लास्टिक रबड़ जलाकर प्रदूषण फैला रहे थे जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
रूड़की -:
गन्ना कोल्हू में रबर, प्लास्टिक आदि जलाए जाने की शिकायत मिलने पर जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा तत्काल संज्ञान लेते हुए देर रात्रि में रूड़की क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोल्हुओं (गन्ना चरखी) पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कराई गई।
जॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुपालन में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की रात्रि में स्थान लंढौरा, झबरेड़ा, लिब्बरहेड़ी में अलग स्थानों पर कोल्हू/चरखी पर औचक छापेमारी की गयी। जिस कम में कोल्हू/चरखी में रबर, प्लास्टिक आदि का उपयोग ईंधन के रूप में किये जाने पर गठित टीमो द्वारा ग्राम खाताखेड़ी में 04, लढौरा में 4 व लिब्बरहेडी में 01 कोल्हू/चरखी को सीज किया गया। इसके साथ साथ ग्राम लन्दोरा में एक ट्रक को जिसमें रबड / कपडा, प्लास्टिक आदि भरा था, को सीज कर थाना लन्दौरा के सुपुर्द किया गया। इसके साथ साथ झबरेडा रोड पर अवैध मिटटी का परिवहन कर रहे 03 डम्परो को राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जाँच में वैध रवन्ना/बिल आदि न होने के कारण डम्परों को सीज कर थाना झबरेडा की सुपुर्दगी में दिया गया!
छापेमारी टीम में उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित राजस्व विभाग के अन्य कार्मिक शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button