निरंजन पीठाधीश्वर के समर्थन में आए अखाड़े के वरिष्ठ संत,

हरिद्वार। एक टीवी चैनल पर बीते रोज निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज पर अनर्गल आरोप लगाकर समाचार प्रसारित होने से अखाड़े के संतों में रोष है। संतों ने इस संबंध में अखाड़े के पदाधिकारियों, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से मीडिया के समक्ष आकर स्थिति स्पष्ट करने के साथ भ्रामक प्रचार करने वाले पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ संत व पूर्व जिलेदार स्वामी मदन मोहन गिरि महाराज ने कहाकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब अखाड़े के आचार्य पर इस प्रकार के आरोप लगे हों, उन्हें भूमाफिया आदि करार दिया गया हो। उन्होंने कहाकि अखाड़े के पदाधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही आचार्य महामण्डलेश्वर को इस पर मीडिया के सामने आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। यदि आरोप गलत हैं तो कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे पुनः कोई अखाड़े के आचार्य पर इस प्रकार के आरोप ना लगा सके और पद की प्रतिष्ठा को धूमिल ना कर सके।