Sports
विश्व कप फाइनल के लिए चलीं ख़ास ट्रेनें ।
नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के तैयारियां कर लीं हैं। फैंस भी पूरी तरह अब तैयार हैं। मैच का टिकट लेकर फैन्स अहमदाबाद पहुंचने में लगे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए एक खास ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलेगी। भारतीय रेलवे ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कहा कि “भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। मैच के बाद ट्रेन फिर 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी और ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी।