श्रीदेव सुमन विवि के छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे UPSC की तैयारी
श्रीदेव सुमन विवि व इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र अब घर बैठकर संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। इसके लिए विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया है। प्राथमिक चरण के तहत इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।
प्रोजेक्ट के अंतर्गत कक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगीं । पिछले महीने मुरादनगर यूपी की संस्था पावन चिंतन धारा आश्रम ने उत्तराखंड राजभवन में अपना प्रजेंटेशन दिया था। इसमें संस्था ने राज्य भर में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिए जाने का प्रस्ताव रखा था। इन विश्वविद्यालयों का चयन सुपर-39 के लिए भी किया गया है। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया गया है। सुपर-39 में चयनित छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है। प्रो. जोशी ने बताया कि विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को पत्र भेज इस योजना से अपने छात्रों को जोड़ने के लिए कहा गया है। विवि मे प्रोजेक्ट यूपीएससी के निदेशक प्रो. डीकेपी चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं सप्ताह में रविवार व शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक संचालित की जा रही हैं।