Crime

एटीएम मशीन लगाने वाला ही निकला बैटरी चोर

एटीएम से बैटरी चोरी के मामले का ज्वालापुर पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं कंपनी की तरफ से मशीन लगाने वाला ही निकला।

ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक मुदित कुमार मित्तल निवासी H-41 शिवालिक नगर रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ जटवाड़ा पुल स्थित Hitachi ATM से तीन बैटरी एमरॉन कंपनी की चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 803/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

मामले के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने तत्काल घटना स्थल व आसपास के स्थानों से डिजिटल एविडेंस एकत्रित करने सहित मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ कर संम्भावित स्थानों पर माल बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई।

निरंतर प्रयास के फलस्वरुप गठित पुलिस टीम ने दिनांक 04/11/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी ज़ुबैर को चोरी की 03 बैटरी (amaron quanta Life uninterrupted 12v) के साथ रेगुलेटर पुल पुरानी नहर पटरी से दबोचा। नशे का आदी आरोपी हिताची कंपनी की तरफ से ATM मशीन लगाने व मशीन पुरानी बदलने का काम करता था। उसने नशे के शौक पूरा करने के लिए बैटरियां चोरी की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button