NATIONAL

भारत के निकट आया ये बड़ा संक्रमण ,हो जाइए सावधान

दुनिया के कई देश इन दिनों खतरनाक मंकीपॉक्स संक्रमण के खतरे ने अंदर आ चुके हैं। खबर है कि कई अफ्रीकी देशों में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। अब इस रोग के मामले एशियाई देशों में भी देखे जा रहे हैं। आपको बतादें कि देश पाकिस्तान में एमपॉक्स के तीन रोगियों की पुष्टि की गई है। पाकिस्तान में इस साल पहली बार संक्रमण के केस सामने आए हैं। गुरुवार को इस साल में एमपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसके बाद नेशनल कमांड एवं ऑपरेशन सेंटर ने इस रोग से निपटने के उपायों पर परामर्श जारी किया था।  इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान में तीन लोगों में संक्रमण के मामले सामने आए थे।

डब्ल्यूएचओ द्वारा विश्व स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के अगले ही दिन स्वीडन में पहला मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति ने हाल ही में अफ्रीका की यात्रा की थी और स्टॉकहोम लौटने पर उसमें संक्रमण की पुष्टि की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button