Haridwar

सात बाइक व एक स्कूटी एक्टिवा के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार

हरिद्वार। 12 अप्रैल को अमन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सिमलाना जिला सहारनपुर उप्र, हाल निवासी भगवानपुर ने पुलिस को अपनी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस संख्या यूपी 11 बीएल4531 प्रीतम कम्पनी रायपुर के सामने से चोरी हो जाने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके अतिरिक्त 14 मई को शिव कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर ने भी अपनी मोटर साइकिल यूके 08 एएम 8789 चोरी होने जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए। अलग-अलग टीमो ने घटनाओं के अनावरण के लिए घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चानचक तिराहे से दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट को रोककर चैक किया गया, जिसे दीपक पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ.प्र. चला रहा था। उसके साथ आकाश पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बैठा हुआ था। गाड़ी के कागजात दिखाने व सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल को प्रीतम कम्पनी रायपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया तथा दूसरी मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट पर बैठा सूरज पुत्र राजकुमार निवासी भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकिल को ग्राम किशनपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त है। इन दो मोटरसाईकिलांे के अलावा उन्होंने रुड़की व अन्य स्थानांे से 05 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी को चोरी करके आईटीआई कुँजा बहादुरपुर में खण्डरनुमा आईटीआई में बने एक कमरे में छिपा रखी है। बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने व पैसांे के लालच में आकर मिलकर हरिद्वार में भगवानपुर, रूडकी, उ.प्र. अन्य स्थानों से भी मोटर साईकिल चोरी की हैं। ऋषभ पुत्र परविन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ.प्र. जो दीपक का भाई है, के साथ मिलकर इन मोटरसाईकिलांे को कुंजा बहादरपुर गांव के पास बने खंडहर की बिल्डिंग में एक कमरे में छिपा देते थे। तीनों इन मोटर साईकिलों को सहारनपुर बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की गई। वहीं एसएसपी के आदेश पर इन आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button