Uttarakhand
इस्राइल में फसे उत्तराखंड के दो नागरिक सकुशल पहुंचे, किया सरकार का शुक्रिया
ऑपरेशन अजय के चलते जहां इस्राइल में फंसे भारतीय 212 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है वहीँ दो उत्तराखंड के नागरिकों को सुरक्षित पहुंचाया गया है। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की तरफ से दोनों नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव भी किया गया। दोनों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का दिल से धन्यवाद किया है। आज शुक्रवार सुबह इस्राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली पहुंचाया या जिसमें दो उत्तराखंड के नागरिक- आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किए गए।
ठीक ठाक वहां से राज्य लौटने के बाद वो परिवार के साथ घर चले गए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इस्राइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है।