NATIONAL
हुआ बड़ा रेल हादसा,अब तक 13 मौतें
आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में बड़ा रेल हादसा हुआ है। अब तक मृतकों का आंकड़ा 13 हो गया है। पूर्वी तटीय रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने जानकारी दी है कि राहत और बचाव कार्य हो चुका है। अब ट्रैक पर रेल संचालन बहाली पर फोकस है। हादसे के कारण फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों का इंतजाम हुआ है। हादसे के वजह से अब तक कुल 18 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
राज्य सरकार और अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय करके काम जारी है। हादसे की वजह के बारे में पूछने पर सौरभ प्रसाद ने कहा कि एक बार जांच पूरी होगी, जिसके बाद ही कुछ बयान दिया जा सकता है। लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवा देने की घोषणा हुई है।