कुंभ क्षेत्र में लगी आग, पंड़ाल जलकर राख
हरिद्वार। कनखल संन्यास मार्ग स्थित स्वमी विवेकानंद मिशन के पंडाल में भीषण आग लगने से पंडाल कुछ ही मिनटांे में जलकर पूरी तरह से राख्र हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। शाही स्नान होने के कारण पंडाल में कुछ ही कर्मचारी मौजूद थसे। जिस कारण से कोई जन हानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक संन्यास मार्ग स्थित आर्य इण्टर कालेज के कैंपस में स्वामी विवेकानंद मिशन का शिविर लगा हुआ था। बुधवार सुबह करीलब 11.30 बजे पंड़ाल में अचानक आग लग गयी। लगते ही ओ ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनटों में पंड़ाल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। पंड़ाल में रखे सिलेंडरों के भी आग पकड़ लेने से आग विकराल हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।