BLOG
आईआईटी गुवाहाटी को रिसर्च में मिला विश्व स्तर पर 41वां स्थान
आईआईटी गुवाहाटी ने राज्य और देश के लिए ख्याति अर्जित की है, क्योंकि इन्होंने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की अनुसंधान उद्धरण प्रति संकाय श्रेणी में विश्व स्तर पर 41वां रैंक हासिल किया है। इस वृद्धि का मुख्य कारण प्रति संकाय उद्धरण श्रेणी में मजबूत सुधार है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी गुवाहाटी संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी ने दुनिया में 470वां स्थान हासिल किया था।