Haridwar
गांव में घुसे हिरण के बच्चे का किया रेस्क्यू
हरिद्वार। लक्सर के महाराजपुर कला गांव रईसी में एक हिरण का बच्चा भटककर गांव में आ गया। हिरन के बच्चे गांव में आने पर कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। इसी दौरान किसी ग्रामीण की निगाह घायल हिरन के बच्चे पर पड़ी। जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बामुश्किल हिरण के बच्चे को रैस्क्यू किया। बाद में वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे को जुगल में छोड़ दिया।