गंगा में डूबे नोएडा के दो पर्यटक, तलाश जारी
नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के दल से दो लोग गंगा में डूब गए। बताया जा रहा है कि गंगा में आचमन लेते समय दोनों गंगा में डूबे गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गंगा में रेस्क्यू अभियान चला रही है।
मुनिकी रेती प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक नोएडा एक कॉल सेंटर में कार्य करने वाले 9 लोगों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए आया हुआ था। यह सभी लोग मुनि की रेती स्थित दर्शन महाविद्यालय के पास हनुमान घाट पर पंहुचे थे। तभी इस दल के राहुल और भानुमूर्ति दोनों हनुमान घाट से आगे की ओर बढ़े और गंगा में आचमन लेने के लिए किनारे पर गए। तभी राहुल का पैर अचानक रेत से फिसल गया और वह गंगा में डूबने लगा। तभी राहुल को बचाने के लिए भानुमूर्ती ने भी गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों लोग गंगा की तेज धारा में बह गए। उन्होंने बताया कि राहुल और भानुमूर्ति दोनों की उम्र 33 वर्ष है। दोनों लोग नोएडा के एक कॉल सेंटर में नौकरी करते थे। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। जो गंगा में रेस्क्यू अभियान जारी है।