ऋषिकेश से चारधाम यात्रा को लेकर चलेगी विशेष ट्रेन, जाने शेड्यूल
चार धाम यात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। योगनगरी रेलवे स्टेशन से सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी।योगनगरी रेलवे स्टेशन से सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन आज से सप्ताह में प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 5:55 बजे संचालित होगी।
यह ट्रेन मई में पांच फेरे लगाएगी। चारधाम यात्रा को लेकर रेलवे की ओर से इस ट्रेन को चलाया गया है, योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से योगनगरी रेलवे स्टेशन से सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को चलेगी। इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी होगा।
यह ट्रेन बृहस्पतिवार शाम को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे से हरिद्वार, टपरी, मेरठ, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, बीना, भोपाल, खंडवा, भुसावल, पुणे, सतारा, धारवाड़ होते हुए सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन से सोमवार को 21:45 बजे चलेगी और बुधवार को 18:45 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।