Haridwar
बजरीवाला में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में झोपडि़यों में भीषण आग लग गयी। आग के कारण दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां पहुची और आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की गाडि़यां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
बतर दें कि विगत वर्ष कुंभ से पूर्व भी बजरीवाला में झोपडि़यों मंें आग लग गयी थी। जिसमें दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख हो गयी थी। लोगों का सारा सामान जल गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उस समय उनके खाने आदि की व्यवस्था की गयी थी। बता दें कि बस्ती घनी होने के कारण आग तेजी से फैली जिससे दर्जनों झोपडि़यां आग में स्वाहा हो गयीं।